Last Updated:
Champions Trophy 2025 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस चोटिल हो गए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की संभावना कम है. टीम के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो नए कप्तान की…और पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
हाइलाइट्स
- पैट कमिंस चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
- नए कप्तान की तलाश में ऑस्ट्रेलिया की टीम
- मिचेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर, जोश हेजलवुड भी चोटिल
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले ऑलराउंडर मिचेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर हुए और अब कप्तान पैट कमिंस चोटिल हो गए हैं. मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने पुष्टि की है कि टीम नए कप्तान की तलाश में है. पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत ही कम है. कमिंस के टखने की चोट से परेशान हैं. ऐसे में स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
31 साल के कमिंस ने अपने बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका के चल रहे दौरे को भी छोड़ दिया है. वह टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैच खेलेगा. मैकडॉनल्ड ने एसईएन को बताया.”पैट कमिंस किसी भी प्रकार की गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनका खेलना बहुत ही कम संभावना है. इसका मतलब है कि हमें एक कप्तान की जरूरत है. स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो खिलाड़ी हैं जिनसे हम बातचीत कर रहे हैं, जबकि हम चैंपियंस ट्रॉफी टीम का तैयार कर रहे हैं. वे दो खिलाड़ी हैं जिन पर हम नेतृत्व के लिए विचार करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “पैटी का खेलना बहुत ही कम संभावना है जो थोड़ा निराशाजनक है. हमारे पास जोश हेजलवुड भी हैं जो इस समय संघर्ष कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में उनके इलाज को लेकर जानकारी मिलेगी. इसके बाद हमारे सामने सबकुछ साफ हो जाएगा और सभी को दिशा के बारे में बता पाएंगे. कप्तानी के लिए दो (स्टीव और ट्रैविस) विकल्प हमारे पास तैयार हैं. स्टीव ने पहले टेस्ट मैच में शानदार काम किया है. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए यह उन्हीं दोनों के बीच है.”
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 वनडे विश्व कप में खिताब दिलाया. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिर से जीती. कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर भी चिंतित है.
New Delhi,Delhi
February 05, 2025, 10:58 IST
ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, ऑलराउंडर बाहर, कमिंस को लगी चोट, नए कप्तान की तलाश