1.8 C
Munich
Wednesday, April 24, 2024

छत्तीसगढ़: रायपुर के थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, मां के सामने बेटे को बेरहमी से पीटा

Must read

रायपुर समाचार : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला थाना के प्रभारी नितिन उपाध्याय द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, थाना प्रभारी की इस हरकत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इस तरह की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच हो रही है, उसे छुट्टी पर भेजा गया है। दरअसल, युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में थाना प्रभारी उपाध्याय हाथ में झोला थामे युवक को पीट रहे हैं और बचाने आई उसकी मां को धक्का दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से लोगों ने सरकार और पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़े किए हैं। यह वीडियो रविवार सुबह रिकॉर्ड किया गया था। इससे पहले भी, वह एक वीडियो में राहगीरों को पीटते नजर आए थे। वहीं, इस मामले पर, रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने कहा है कि बिरगांव कंटेनमेंट जोन में लोगों को लाठी मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के विरुद्ध जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही अलग से घटना की जांच के लिए अतिरक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को जिम्मा दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article