Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia NewsChhattishgarh Newsछत्तीसगढ़ पुलिस को सुकमा में मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों को हथियार पहुंचाने...

छत्तीसगढ़ पुलिस को सुकमा में मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों को हथियार पहुंचाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। यहां नक्सलियों को हथियार, कारतूस और विस्फोट मुहैया कराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर इस पूरे ऑपरेशन को अनजाम दिया गया है। नक्सलियों को हथियार पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने धमतरी जिले के मनोज शर्मा, बालोद जिले के हरिशंकर गेडाम, कांकेर जिले के दुर्गकोंदल निवासी गणेश कुंजाम और कांकेर जिले के आत्माराम नरेटी को गिरफ्तार किया। पुलिस को चार जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माओवादियों के लिए हथियार और दूसरी सामग्रियों को पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने मनोज शर्मा और हरिशंकर गेडाम को सुकमा के मलकानगिरी चौक से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 303 राइफलें और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ में शर्मा और गेडाम ने बताया कि कुंजाम और नरेटी ने उन्हें यह काम करने के लिए कहा था। पूछताछ में आगे पता चला कि कुंजाम और नरेटी का सम्पर्क कांकेर के बड़े नक्सली नेता दर्शन पेद्दा से है। बता दें कि दर्शन प्रतापपुर एरिया कमेटी का सचिव है। जानकारी के बाद शनिवार को सुकमा जिले की पुलिस और कांकेर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुंजाम और नरेटी को भी पकड़ लिया गया। पुलिस को उनके पास से इंसास राइफल और कारतूस मिले। इसके साथ ही शर्मा और गेडाम के कब्जे से पुलिस ने धमतरी में रखा कारतूस भी बरामद किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments