3.6 C
Munich
Tuesday, April 23, 2024

भारत में कोरोना संकट; संक्रमितों की संख्या 2,56,000 के पार, अब तक 7,135 लोगों की मौत

Must read

दिल्ली न्यूज़ : भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहा पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दिनों-दिन बढ़तरी हो रही है और पिछले 24 घंटों मे 9,983 नये मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में और 206 लोगों की मौत हो गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज (सोमवार) जारी आंकड़े के मुताबिक नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 हो गयी जबकि इस बीमारी से 7,135 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना के 1,25,381 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,24,095 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3007 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 91 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 85,975 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3060 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1924 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 39,314 हो गयी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article