3.7 C
Munich
Friday, April 19, 2024

बोर्ड परीक्षा में 25 नकलची पकड़ाए

Must read

रायपुर

 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेंकडरी बोर्ड परीक्षा में अलग-अलग सेंटरों में उडऩ दस्ता की टीम ने 25 नकलचियों को पकड़ा। किसी ने हाथों में उत्तर लिख रखा था तो किसी ने मोजे में चिट छिपा रखी थी। उडऩ दस्ता की टीम ने एक नकलची को उत्तरपुस्तिका में चिट छिपाकर नकल करते पकड़ा। सभी जिलों में छह-छह उडऩदस्ता की टीम का गठन किया गया है। यह कार्रवाई सरगुजा और बलरामपुर में हुई है। गौरतलब है कि शुक्रवार छह मार्च को हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, एप्लाइड एकोनॉमिक्स एंड कॉमर्शियल ज्योग्राफी, अर्थशास्त्र सहित अन्य विषयों की पारीक्षा थी। इसमें दो लाख 15 हजार 528 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दो लाख 12 हजार 518 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 3010 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में शुक्रवार को उडऩ दस्ता दल ने दो नकलचियों को पकड़ा। इनके खिलाफ नकल का प्रकरण बनाकर कॉपी जब्त कर ली गई। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय रायपुर में बीए-प्रथम की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article