9.9 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

20 लाख की नकली दवा जब्त, तीन कंपनी सील, मुख्य आरोपी फरार

Must read

रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. नकली दवाओं की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने तीन कंपनियों को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी से तकरीबन 2 लाख की नकली दवा जब्त की गई है। एक लाख से ज्यादा टैबलेट भी बरामद किया गया है। कहा जा रहा है कि तीन राज्यों में इस नकली दवा बनाने की कंपनी का जाल फैला हुआ था। फिलहाल इस पूरे रैकेट का मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।

ड्रग्स कंट्रोल विभाग की बड़ी कार्रवाई : दरअसल, रायपुर के देवपुरी में गौतम मेडिक स्टोर्स के संचालक के यहां 24 फरवरी को नकली दवा सप्लाई की खबर मिली थी। इसके बाद विभाग ने यहां छापा मारा और तकरीबन 20 लाख रुपये के दवाओं को जब्त किया। जांच के दौरान विभाग ने दवाओं के सैम्पल भी लिए। जांच में सभी दवाओं के सैम्पल फैल हो गए हैं। गुरुवार रात खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने दवाओं को जब्त किया। वहीं तीन कंपनियों को अलग-अलग राज्यों में सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दवा दुकान से एंटीबायोटिक दवाएं,सेफ एजेड,सीसेफ का सैम्पल भेजा गया था। जांच में सभी दवाएं नकली पाई गई है।

मुखबीर की सूचना पर 24 फरवरी की रात खाद्य एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने गौतम मेडिकल स्टोर्स पर दबिश दी थी। दबिश के दौरान मेडिकल स्टोर का संचालक फरार हो गया था। सैम्पल जांच में यह खुलासा हुआ है कि 20 लाख रुपये के जब्त सभी दवाएं नकली है। कहा जा रहा है कि देवपुरी के गौतम मेडिकल स्टोर्स का संचालक लम्बे समय से नकली दवाओं के कारोबार में लगा हुआ था। जालसाजों का जाल हरियाणा,उत्तराखण्ड और हिमांचल में बिछा हुआ है। इन राज्यों में अलग-अलग दवाओं के कंपनियों की जांच रिपोर्ट आने के बाद सील कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि यह चिंता का विषय है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकली दवा जब्त किया गया है। सारे सैम्पल फैल हुए है। नियमों के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि खाद्य एवं औषधि विभाग की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस मामले में आरोपी मेडिक स्टोर्स के संचालक और दवा निर्माता कंपनियों को 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है। गौतम मेडिकल स्टोर में कार्रवाई के बाद तीन दवाओं का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। इमसें दवाएं नकली पाई गई है। हमने मेडिकल स्टोर में सील की गई दवाओं को जब्त कर लिया है। प्रकरण तैयार कर मामले को कोर्ट में पेश करेंगे। जिस तरह से नकली दवाओं विक्रय से लोगों के सेहत से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई। दुकान संचालक को कम से कम 10 साल तक की सजा हो सकती है। साथ ही तीन राज्यों में भी हमारी सूचना पर फार्मा कंपनी को सील कर दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article