राजिंदर नगर सीट पर बीजेपी के उमंग बजाज ने ‘आप’ के दुर्गेश पाठक को 1,231 मतों से हराया। बजाज को 46,671 और पाठक को 45,440 वोट मिले। कांग्रेस के विनीत यादव 4,015 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर नोटा के खाते में 571 लोगों के वोट पड़े।
महरौली सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह यादव ने ‘आप’ के महेंद्र चौधरी को 1,782 मतों के नजदीकी अंतर से हराया। इस सीट पर 19 में 17 राउंड की गिनती तक ‘आप’ उम्मीदवार आगे थे। यादव को 48,349 और चौधरी को 46,567 मत मिले। इस सीट पर तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार बालयोगी बाबा बालकनाथ रहे, जिन्हें 9,731 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा सिंह 9,338 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। यहां नोटा का आंकड़ा 846 रहा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ