- February 08, 2025, 15:30 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘निरहुआ’ ने फैंस से कहा कि चलो कुंभ चलें. इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने दो वीडियोज शेयर किए, जिसमें से पहले वीडियो में वह संगम में डुबकी लगाते और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए. वहीं, दूसरे वीडियो में वह कुर्सी पर बैठकर चाय पीते नजर आए. पहले वीडियो के साथ उन्होंने गायक कैलाश खेर के गाने ‘चलो कुंभ चलें’ को भी जोड़ा. वीडियो में फैंस को उन्होंने जो वीवीआई कल्चर की झलक दिखाई वो पसंद नहीं आ रहा है.