14.2 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

दिल्ली में कौन होगा सीएम, संशय बरकरार, जेपी नड्डा से बीजेपी के 10 विधायकों ने की मुलाकात

Must read


बीजेपी के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संसद भवन में मुलाकात की। बीजेपी विधायकों की जेपी नड्डा से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इनमें 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं।

दिल्ली में कौन होगा सीएम, संशय बरकरार, जेपी नड्डा से बीजेपी के 10 विधायकों ने की मुलाकात
दिल्ली में कौन होगा सीएम, संशय बरकरार, जेपी नड्डा से बीजेपी के 10 विधायकों ने की मुलाकात
user

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए आज तीन दिन हो गए, लेकिन अभी तक बीजेपी राज्य के मुख्यमंत्री का नाम नहीं तय कर पाई है और इस पर संशय बरकरार है। हालांकि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी में हलचल तेज है और नवनिर्वाचित विधायकों का केंद्रीय नेतृत्व से मिलने का सिलसिला भी लगातार जारी है।

इस कड़ी में चुनाव में जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संसद भवन में मुलाकात की। इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डाॅ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल हैं। इन विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे है।

दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत के तीन दिन बाद भी बीजेपी ने सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। ऐसे में बीजेपी विधायकों की जेपी नड्डा से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले कुछ नवनिर्वाचित विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले नई दिल्ली के विधायक प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली समेत जीते हुए तमाम विधायकों ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की थी।

वहीं सोमवार शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने मुताबिक दोनों नेताओं की इस बैठक में दिल्ली के अगले सीएम को लेकर चर्चा हुई। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री का नाम तय करने के बाद ही होगी जिसमें नवनिर्वाचित विधायक विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लगाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अनुसार दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं।




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article