14.2 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

Loveyapa Public Review: 'गर्लफ्रेंड छोड़कर चली गई, अब प्यार से उठ गया भरोसा..' लवयापा देख लौटे जनाब ने क्या कहा?

Must read


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

फिल्म ‘लवयापा’ आज की जनरेशन को रिश्तों में लॉयल्टी सिखाती है. दर्शकों ने इसे “एक बार जरूर देखने लायक फिल्म” बताया. लवयापा देखकर आए लोगों ने फिल्म को लेकर क्या कहा.

X

लवयापा फिल्म रिव्यू पटना 

हाइलाइट्स

  • ‘लवयापा’ फिल्म रिश्तों में लॉयल्टी सिखाती है.
  • दर्शकों की संख्या उम्मीद से कम रही.
  • खुशी कपूर का परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है.

पटना:- वैलेंटाइन वीक के पहले दिन जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रोज डे के मौके पर आई इस फिल्म को लेकर स्टार किड्स और उनके परिवार में खासा उत्साह दिखा. लेकिन दर्शकों के बीच इसका कोई खास असर नहीं दिखा. राजधानी पटना के सिनेमाघरों में फिल्म को पहले दिन शो तो मिले, लेकिन दर्शकों की संख्या उम्मीद से काफी कम रही. गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमा हॉल में शाम 3 बजे का पहला शो मात्र 35 दर्शकों के साथ शुरू हुआ, जबकि थिएटर की कुल क्षमता 200 सीटों की थी. वहीं, अगले शो के लिए भी बुकिंग ना के बराबर रही. हालांकि जिन्होंने फिल्म देखी, उनका कहना है कि ‘लवयापा’ आज की जनरेशन को रिश्तों में लॉयल्टी सिखाती है. दर्शकों ने इसे “एक बार जरूर देखने लायक फिल्म” बताया.

नए जनरेशन के लिए सीख
रोहित ने लोकल 18 को बताया कि अच्छी फिल्म है. नए जनरेशन को डिपफेक जैसे मुद्दों के बारे फिल्म मैसेज देती है और लोगों को जागरूक भी करती है. एक शानदार मैसेज के साथ अच्छी फिल्म है. एक्टिंग भी दोनों की ठीक है. 63 वर्षीय संगीता बताती हैं कि दोनों की बहुत अच्छी एक्टिंग है. हमको बहुत अच्छी लगी फिल्म. फिल्म में सबसे खास बात यह है कि रिश्ते में लड़का और लड़की के बीच भरोसा होना चाहिए. आजकल के रिलेशनशिप में भरोसा नहीं है. यही कारण है कि रिश्ते टिक नहीं रहे, टूट जाते हैं. इस फिल्म में बहुत अच्छा मैसेज भी है. पिता के रोल में आशुतोष राणा ने भी शानदार एक्टिंग की है. फिल्म का मैसेज हमको बहुत बढ़िया लगा.

फिल्म इस बात को करती है उजागर
संजय कुमार ने कहा कि मूवी एवरेज है. आज के जनरेशन को मोबाइल का प्रयोग और रिश्ते में लॉयल्टी का महत्व बताती है. डीप फेक जैसे साइबर समस्या को भी उजागर करती है. लवर्स को यह फिल्म साथ बैठकर देखनी चाहिए. इससे उनके रिश्ते मजबूत भी होंगे और सीखने को भी मिलेगी. मोबाइल के जमाने में रिश्ते में भरोसा होना बेहद जरूरी है, यही यह फिल्म सिखाती है.

जुनैद पर खुशी भारी
‘लवयापा’ देखकर निकल रहे सन्नी ने कहा कि अमेजिंग फिल्म है. खुशी का परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है. जुनैद भी सही है, लेकिन खुशी आउटस्टैंडिंग दिख रही है. रिया नाम की एक युवती ने कहा कि देखने लायक फिल्म है. एक बार तो कम से कम देख ही सकते हैं. दोनों की एक्टिंग बढ़िया है. रमेश ने कहा कि दोनों की एक्टिंग काफी अच्छी है. मूवी बोरिंग नहीं लगी. हंसी भी, प्यार भी, सिख भी सबका कॉम्बिनेशन है. दो घंटे कब बिता, पता ही नहीं चला. एक और दर्शक ने कहा कि मैं इसको फोर स्टार दूंगा. अच्छी फिल्म है, दोनों की एक्टिंग बहुत बढ़िया है. कई दर्शकों ने भी इस फिल्म की तारीफ में अच्छी, शानदार, बढ़िया जैसे शब्दों का प्रयोग किया.

ये भी पढ़ें:- वेलेंटाइन में जाना हो पटना जू…तो जाए सावधान, अगर ये काम करते हुए पकड़े गए, तो वसूला जाएगा तगड़ा जुर्माना

गर्लफ्रेंड ही नहीं, क्यों देखें लव वाली फिल्में
टिकट खरीदने पहुंचे डेविड ने Local 18 से कहा कि गर्लफ्रेंड है ही नहीं, इसीलिए हिमेश रेशमिया वाली फिल्म देखेंगे. प्यार मोहब्बत से मेरा भरोसा ही उठ गया है. इसीलिए प्यार मोहब्बत वाली कोई फिल्म नहीं देखता. सिर्फ मार-धाड़ वाली फिल्में देखने लगा. एक गर्लफ्रेंड थी, वो भी छोड़ कर चली गई. इसीलिए नो प्यार नो लवयापा.”

homeentertainment

प्यार में लॉयल्टी सिखा रही फिल्म, ‘लवयापा’ देख लौटे दर्शकों ने कह दी ये बात



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article