14.2 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

अचानक बदली मुंबई के मैच की जगह, रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल हुआ शिफ्ट

Must read


Last Updated:

Ranji Trophy Quarterfinal रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टरफाइनल में मुंबई और हरियाणा का मुकाबला लाहली से कोलकाता शिफ्ट किया गया है. जम्मू-कश्मीर और केरल का मैच भी श्रीनगर से पुणे शिफ्ट हुआ.

मुंबई और हरियाणा के बीच होने वाला रणजी क्वार्टर फाइनल मैच लाहली से कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया

हाइलाइट्स

  • मुंबई-हरियाणा का मैच लाहली से कोलकाता शिफ्ट हुआ.
  • जम्मू-कश्मीर और केरल का मैच श्रीनगर से पुणे शिफ्ट हुआ.
  • मौसम संबंधी चिंताओं के कारण मैच स्थान बदले गए.

नई दिल्ली. बीसीसीआई की प्रतिष्ठित लीग रणजी ट्रॉफी अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. टू्र्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला होने वाला है. जम्मू एंड कश्मीर, केरल, विदर्भ, तमिलनाडु, हरियाणा, मुंबई सौराष्ट्र और गुजरात की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. रिपोर्ट के अनुसार रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले को मुंबई और हरियाणा के बीच लाहली से कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया है. बीसीसीआई ने यह बदलाव आखिरी वक्त में किसी खास कारण से किया है.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा क्रिकेट बोर्ड और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई के गेम डेवलपमेंट मैनेजर अबे कुरुविला ने ईमेल करके इस बदलाव की जानकारी दी. एक एमसीए सूत्र के हवाले से दैनिक ने बताया कि यह मुकाबला जो पहले लाहली में खेला जाना था अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.

राहुल द्रविड़ के साथ हुआ हादसा, ऑटो ने मारी टक्कर, बीच सड़क हुआ जबरदस्त हंगामा

हालांकि इस अचानक बदलाव के पीछे कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम एक चिंता का विषय हो सकता है. जम्मू एंड कश्मीर और केरल के बीच क्वार्टरफाइनल को भी “संभावित मौसम संबंधी चिंताओं” के कारण श्रीनगर से पुणे शिफ्ट कर दिया गया था.

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने रविवार को एक बयान में कहा, “हमारे पास क्रिकेट मैच की मेजबानी के लिए अच्छी इंफ्रास्ट्रक्चर है, और मुझे यकीन है कि इन परिस्थितियों में दोनों टीमों के लिए यह एक शानदार खेल अनुभव होगा.”

मुंबई और हरियाणा में होगी टक्कर
भारत के टेस्ट खिलाड़ियों रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर से सजी मुंबई की टीम को जम्मू और कश्मीर ने घरेलू मैदान पर हराया था. इसके बाद मुंबई ने मेघालय को हराकर एक पारी की जीत दर्ज की और बोनस पॉइंट हासिल कर अंतिम आठ में जगह बनाई. दूसरी ओर हरियाणा ने बंगाल पर 284 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद क्वालीफाई किया.

homecricket

अचानक बदली मुंबई के मैच की जगह, रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल हुआ शिफ्ट



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article