8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

जब शोएब अख्तर के खौफ के साए में हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2004 का मैच

Must read


Last Updated:

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन में जो इंग्लैंड में खेला गया उसमें पाकिस्तान अपने तेज गेंदबाजों के दमपर भारतीय टीम पर हावी होने में कामयाब रहा था. बर्मिघंम के मैदान पर शोएब अख्तर और नावेदुल राणा की जोड़ी ने भारती…और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में जब 21 साल पहले पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया

हाइलाइट्स

  • शोएब अख्तर ने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को बैकफुट पर रखा.
  • भारत 200 रन पर ऑलआउट, शोएब अख्तर ने लिए थे 4 विकेट.
  • यूसुफ योहाना की नाबाद 81 रन की पारी ने पाकिस्तान को जीत दिलाई.

नई दिल्ली. 23 फरवरी के लिए तैयारी शुरु हो चुकी है, इस तारीख को स्टेडियम हाउसफुल है और इस मैच की लोकप्रियता को भुनाने के लिए अलग अलग बिजनेस ग्रुप अपनी प्लानिंग और स्ट्रेटजी बनाना शुरु कर चुके है. पूरी दुनिया 23 फरवरी रविवार के दिन सारा कामकाज छोड़कर सिर्फ एक बात पर चर्चा कर रहे होंगे कि कौन से टीम किस पर भारी पड़ने वाली है क्योंकि ये मुकाबला नहीं महामुकाबला है क्योंकि इस दिन इस तारीख को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होगीं.

डिपेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ बेहतर है इसलिए पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास के बजाए चैंपियंस ट्रॉफी की बात करते है क्योंकि इस टूर्नामेंट के पहले दोनों एडीशन में पाकिस्तान टीम इंडिया पर भारी पड़ा था. 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज इंग्लैंड की सरजमीं पर हुआ था.

अख्तर की आंधी 

चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में पूल सी का अंतिम मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच ऐजबेस्टन के मैदान पर खेला गया जो बर्मिघंम शहर में स्थित है. ये इंग्लैंड का वो शहर है जहां बड़ी तादाद में भारत और पाकिस्तान के फैंस रहते है. 12 मार्च  वो तारीख थी जब टीमें मैदान पर तैयार हो रही थी तो दोनों टीमों के फैंस अपनी तैयारी में जुटे थे. तेंज गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थतियों में  पहले बल्लेबाजी करने के बलाई गई भारतीय टीम 28 रन पर सौरव गांगुली, सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण का विकेट खोकर मुश्किल में थी. कैफ और द्रविड़ और उसके बाद द्रविड़ और अगरकर ने पारी जमाने की कोशिश की पर वो दिन तो शोअब अख्तर का था . शोएब ने राणा के साथ मिलकर 8 भारतीय बल्लबाजों को आउट किया जिसमें सौरव और युवराज शून्य पर आउट हए. टीम इंडिया ने एक गेंद पहले ही आलआउट हो गई . शोएब अख्तर की रफ्तार इस मैच में बहुच ज्यादा चर्चा मे रही और उनकी धारदार गेंदबाजी का कोई जवाब भारत के पास नहीं था.

युसुफ की यो-यो पारी, पड़ गई पठान पर भारी 

भारतीय टीम भले ही 200 रन पर सिमट गई हो पर ऐजबेस्टन के मैदान पर तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त बचा था जिसकी वजह से भारतीय तेज गेंदबाज भी समझ रहे थे कि मैच अभी खत्म नहीं हुआ. इरफान पठान ने पाकिस्तान के शुरुआती तीन विकेट 27 रन तक निकालकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. एक समय ऐसा था कि पाकिस्तान 127 पर 5 विकेट खो चुका था लेकिन यूसुफ योहाना ने नाबाद 81 रन, इंजमाम के साथ 75 रन की साझेदारी  और शाहिद आफरीदी की 25 रन की ताबड़तोड़ पारी ने मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया. । इस हार के साथ भारत का टूनार्मेंट में सफर समाप्त हो गया और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत के सफर की शुरुआत भी हो गई.

homecricket

जब शोएब अख्तर के खौफ के साए में हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2004 का मैच



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article