8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरु होगी वुमेन प्रीमियर लीग, 14 फरवरी को पहला मुकाबला

Must read


Last Updated:

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. 2024 में आरसीबी ने खिताब अपने नाम किया था टूर्नामेंट की ओपनिंग से पह…और पढ़ें

हरमनप्रीत सिंह और स्मृति मंधाना के फैंस का इंतजार होगा खत्म

हाइलाइट्स

  • WPL 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से होगी.
  • टूर्नामेंट के मैच 4 शहरों में होंगे.
  • पहला मैच RCB और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में होगा.

नई दिल्ली. टी-20 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने की खुमारी अभी उतरी भी नहीं थी कि फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वुमेन प्रीमियर लीग की तारीखों का ऐलान हो गया.वीमेंस प्रीमयर लीग  (WPL 2025) की शुरुआत 14 फरवरी से होगी. इस बार टूर्नामेंट का तीसरा सीजन खेला जाएगा. पिछला सीजन मंधाना की अगुवाई में बैंगलुरु की टीम ने जीता था.

डब्ल्यूपीएल सीजन 3 के मुकाबले लखनऊ सहित कुल चार शहरों में होंगे. पिछले सीजन के मुकाबले सिर्फ दो शहरों में खेले गए थे. तो आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल क्या होगा और इसके अलावा किन-किन शहरों में मैच होंगे. बता दें कि टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. इस बार भी 5 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच यह मुकाबले होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले प्रीमियर लीग 

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैंस का उत्साह अभी परवान चढ़ ही रहा था कि बीसीसीआई ने वुमेन प्रीमियर लीग की तारीखों का ऐलान हो गया. डब्ल्यूपीएल 2025 के मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम, वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडिमय में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच वडोदरा में होगा. भारतीय समय के अनुसार सभी मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी. पहले सीजन के सभी मुकाबले मुंबई के सिर्फ दो वेन्यू पर खेले गए थे. फिर अगले सीजन में टूर्नामेंट के मुकाबले दो शहरों में हुए. इस बार यानी 2025 में दायरे को और बढ़ाया गया, जिसके चलते मैच 4 शहरों में होंगे. साफ है कि बीसीसीआई वुमेन क्रिकेट को भी आईपीएल जैसा बढ़ावा देना चाहता है और इसीलिए वैन्यू की संख्या बढाई जा रही है.

कब किसका कहां पर मैच ?

14 फरवरी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स (वडोदरा)
15 फरवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (वडोदरा)
16 फरवरी – गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स (वडोदरा)
17 फरवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (वडोदरा)
18 फरवरी – गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (वडोदरा)
19 फरवरी – यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (वडोदरा)

21 फरवरी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस (बेंगलुरु)
22 फरवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स (बेंगलुरु)
24 फरवरी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वॉरियर्स (बेंगलुरु)
25 फरवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स (बेंगलुरु)
26 फरवरी – मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स (बेंगलुरु)
27 फरवरी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स (बेंगलुरु)
28 फरवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (बेंगलुरु)
1 मार्च – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (बेंगलुरु)
3 मार्च – यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (लखनऊ)
6 मार्च – यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस (लखनऊ)
7 मार्च – गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (लखनऊ)
8 मार्च – यूपी वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (लखनऊ)
10 मार्च – मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (मुंबई)
11 मार्च – मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (मुंबई)
13 मार्च – एलिमिनेटर (मुंबई)
15 मार्च- फाइनल (मुंबई)

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरु होगी वुमेन प्रीमियर लीग, 14 फरवरी को पहला मुकाबला



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article