Last Updated:
Vicky Kaushal Film Chhaava: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस कड़ी में वह कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होने पीली टैक्सी की सवारी का लुत्फ उठाया. इसके दौरान उन्होंने लोगों से …और पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विक्की कौशल का वीडियो.
हाइलाइट्स
- विक्की कौशल ने कोलकाता में टैक्सी की सवारी की.
- अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर की खास अपील.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें वह छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. इस बीच विक्की कौशल अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. हाल ही में वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने येलो टैक्सी की सवारी की.
विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. कोलकाता पहुंचे अभिनेता ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह येलो टैक्सी में बैठकर लोगों से अपनी फिल्म को देखने के लिए बंगाली में बात करते नजर आए. कोलकाता यात्रा के दौरान विक्की कौशल ने रसगुल्ला खाया और जेआईएस यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिखे.