1.7 C
Munich
Friday, April 26, 2024

पूर्वोत्तर में उग्रवाद को काबू करना गृह मंत्री के तौर पर मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि: राजनाथ सिंह

Must read

मुंबई

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद को काबू करना गृह मंत्री के तौर पर उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। राजनाथ ने कहा कि मोदी जी ने पिछले पांच साल में जिस प्रकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नेतृत्व किया है, उसे देखकर इस बात को लेकर कतई शक नहीं है कि इस चुनाव में हम तीन-चौथाई बहुमत से जीतेंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा, मैंने गृहमंत्री के तौर पर देश के कई हिस्सों में नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद को काबू करने की दिशा में काम किया। हम 1971 के बाद से सबसे बेहतर स्थिति में हैं, जब नक्सलियों की तुलना में सुरक्षाकर्मी अधिक मारे जाते थे। अब परिदृश्य बदल गया है, हमारे सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और नक्सलियों का खात्मा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले नक्सली 126 जिलों में सक्रिय थे और अब उनकी गतिविधियां केवल छह या सात जिलों में सीमित रह गई हैं। राजनाथ ने आगे कहा, हमें पूरा भरोसा है कि आगामी दिनों में हम उन्हें जड़ से खत्म कर देंगे। पूर्वोत्तर में उग्रवाद को खत्म करना गृहमंत्री के तौर पर मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह मेरी उम्मीद से भी अधिक है।

जम्मू-कश्मीर की चर्चा करते हुए राजनाथ ने कहा, गृहमंत्री के तौर पर मैंने जम्मू-कश्मीर की सर्वाधिक यात्राएं कीं और क्षेत्र की समस्याओं के दीर्घकालीन समाधान तलाशने की कोशिश की। संविधान के अनुच्छेद 35ए और 370 (राज्य एवं उसके नागरिकों को विशेष दर्जा एवं अधिकार देने) की समीक्षा करने और यह पता करने का अब समय आ गया है कि इन प्रावधानों के कारण जम्मू-कश्मीर को क्या मिला और उसने क्या खोया। मेरे मंत्रालय ने उन 20000 संगठनों के पंजीकरण भी रद्द कर दिए जो विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के तहत विदेशों से धन प्राप्त करते थे और ऐसी गतिविधियों में लिप्त थे, जो हमारे देश के हित में नहीं थीं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article