1.4 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

उत्तराखंड में पान मसाला के साथ मिलने वाले तंबाकू के पैकेट पर लगा बैन

Must read

देहरादून

उत्तराखंड सरकार ने पान मसाला के साथ अलग से मिलने वाले पैकेट तंबाकू को राज्य में बैन कर दिया है। सरकार ने राज्य में एक साल के लिए गुटखा और पान मसाले के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम 2011 के तहत प्रदेश में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके प्रदेश में पान मसाला के साथ छोटे-छोटे पैकेट में तंबाकू बेचा जा रहा है। इसी को देखते हुए तंबाकू के पैकेट और निकोटिन युक्त गुटखा के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि हमने अपना फैसला ले लिया है अब जनता को रिएक्ट करना है कि वह क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसका जो फायदा होगा वो नई जनरेशन को होगा जो इस नशे से अनछुए हैं, वह लोग इससे बचेंगे और उनका भविष्य नशे से दूर रहेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article