1.7 C
Munich
Friday, April 26, 2024

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में चार और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

Must read

मुंबई न्यूज़ : महाराष्ट्र में पुलिस‍कर्मियों के संक्रमित होने के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्‍य में बीते 24 घंटे में चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 2,561 पुलिसकर्मी इस महामारी का शिकार हाेे चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 31 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, बीते 24 घंटे में यहां अब तक की सबसे ज्‍यादा 123 मौतें दर्ज की गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार वीरवार को यहां कोरोना संक्रमण के 2933 नए मामले सामने आये। राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा 77,793 तक पहुंच चुका है और अब तक 2710 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में 1442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 44,704 तक पहुंच गई है, यहां कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कुल 1465 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2560 नए मामले दर्ज किये गये थे, जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 74860 तक पहुंच गयी। को यहां 122 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में तक कोरोना संक्रमण के 32329 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे और 2587 मौतें दर्ज की गई थी। वहीं मुंबई के धारावी में बुधवार को 19 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article