3.9 C
Munich
Saturday, April 27, 2024

चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार को लिखी चिट्टी, आईपीएस राजेश दुग्गल के तबादले की उठाई मांग

Must read

चंडीगढ़

चुनाव आयोग ने सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी सुनिता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल के तबादले के लिए प्रदेश सरकार को चिट्टी लिखी है। बता दें कि सुनिता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल आईपीएस अधिकारी पर तैनात है और उन पर सिरसा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुगल की मदद करने का आरोप लगा है। दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल का कहना है कि जिन लोगों ने शिकायत की वह राजनैतिक द्वेष भावना से शिकायत की गई। जो लोग अपनी हार देख कर बौखला चुकें हैं और वह ओछे हथकंडे अपना रहें हैं।

उनके पति की पोस्टिंग हिसार में है और वह सिरसा में उम्मीदवार हैं। दुग्गल ने पलटवार करते हुए कहा है कि शिकायतकर्ता कोई भी सबूत कहीं भी पेश करने में नाकाम रहे हैं। उच्चस्तरीय जांच में भी यह सामने आने के संकेत मिले की उनके पति किसी भी उनकी गतिविधि में शामिल नही थे। विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नही है इसलिए ऐसी हरकतें कर रहा है। उनके पति जहां पोस्टिड हैं वहां सारा दिन ड्यूटी पर तैनात रहतें हैं और उनके पति का कर्मक्षेत्र पुलिस विभाग है और उनकी गिनती हरियाणा के ईमानदार,निर्भीक व कर्तव्य पारायण अधिकारियों में होती है। सुनीता दुग्गल ने कहा है कि एक पत्नी चुनावी लोकतंत्र की आदर्श आचार सहिंता की पालना के लिए अपने पति व बच्चों के पास नही जा पाए इससे बड़ी विडंबना क्या होगी। किसी अधिकारी की पत्नी हो राजनीति करने को क्या अपराध माना जा सकता है।यह मानवाधिकारों का हनन है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article