1.4 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

तेज बहादुर की पत्नी बोली- ‘सैनिकों के सम्मान में मोदी छोड़ दें अपनी सीट’

Must read

रेवाड़ी

सेना में खराब खाने का वीडियो वायरल कर सुर्खियों में आए बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ रहे तेज बहादुर को महा गठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अहीरवाल में ख़ुशी की लहर छाई है।

साथ ही उनके पैतृक गांव राता में ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर ख़ुशी का इज़हार करने के साथ ही अखिलेश यादव का धन्यवाद भी किया। उनकी पत्नी शर्मिला यादव के साथ ही लोगों ने जीत के दावे के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को भी सैनिकों के सम्मान में ये सीट छोडऩे की नसीहत दी है।

शर्मिला ने बताया कि 12 अप्रैल को तेज बहादुर यादव वाराणसी के लिए रवाना हुए थे और तभी से उनकी पत्नी शर्मिला यादव भ्रष्टाचार को खत्म करने की लड़ाई में उनके पति की जीत के लिए हनुमान जी की पूजा करती हैं। अब शर्मिला ने वाराणसी के मतदाताओं से भी उनके पति के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article