21.7 C
Munich
Sunday, April 28, 2024

बिहार में पहली बार महिला मरीज की कोरोना से मौत, इसके साथ ही राज्य में मौत का आंकड़ा 7 हुआ

Must read

पटना न्यूज़ : बिहार में कोरोना महामारी से सातवें संक्रमित मरीज की आज पटना के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच में मौत हो गई है। बिहार में पहली बार किसी महिला मरीज की कोरोना महामारी से मौत हुई है। महिला कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। महिला मरीज पटना के आलमगंज थाना के मक्खनपुर ईदगाह की रहनेवाली थी और कोरोना संक्रमण के कारण एनएमसीएच में उसका इलाज चल रहा था। उऩकी आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले कोरोना पॉजिटिव छठे मरीज की रविवार को पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई थी, वह 60 साल का था और अस्थमा से पीड़ित था। उसकी मौत के बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी। आज एक महिला की मौत हो गई है।इस तरह से पटना के आज दूसरे मरीज की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है।

वहीं कोरोना महामारी मरीजों की संख्या बिहार में लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एक ही दिन में कुल 130 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 879 हो चुकी है। इनमें से कुल 386 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब सात मरीजों की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article