20.3 C
Munich
Thursday, May 16, 2024

अजीत जोगी की सेहत में कोई सुधार नहीं; राहुल गांधी ने कहा- जोगी मजबूत इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति, जल्द लौटेंगे घर

Must read

रायपुर समाचार : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सेहत में बुधवार को भी कोई सुधार नहीं है। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों ने उनके लिए 48 और फिर 24 घंटे अहम बताए थे, उसे बीते हुए भी 24 घंटे से ज्यादा हो चुका है। श्री नारायणा अस्पताल की ओर से सुबह करीब 10 बजे जारी हेल्थ बु​लेटिन में बताया गया है कि उनके ब्रेन की एक्टिविटी न के बराबर है। पूर्व सीएम जोगी के ब्रेन को एक्टिव करने के लिए चिकित्सक लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब भी उन्हें वेंटिलेटर के जरिए ही सांस दी जा रही है। रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 74 वर्षीय अजीत जोगी का इलाज डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में उनकी टीम कर रही है। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। ब्लड प्रेशर, हार्ट बीट और यूरिन आउटपुट नियंत्रण में है, लेकिन वेंटीलेटर से ही सांस दी जा रही है। दिमाग को एक्टिव करने का प्रयास किया जा रहा है। 9 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और पत्नी रेणु जोगी से बात की। थोड़ी देर हुई इस बातचीत में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का हाल जाना और तबीयत के बारे में पूछा। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अजीत जोगी बहुत मजबूत इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति हैं। निश्चित ही वह बहुत जल्द अपने घर लौटेंगे। मै ईश्वर से यही कामना करता हूं। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को राजनीति में लाने वाले राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ही थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article