16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

जापान में आई 'टाइगर 3' की सुनामी, सलमान खान-कैटरीना कैफ का चला जादू, फिल्म ने 1 हफ्ते में कर ली बंपर कमाई

Must read


नई दिल्ली. सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई-थ्रिलर ‘टाइगर 3’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. दीवाली के मौके पर फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दिया था. देश-विदेशों में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब टाइगर 3 भारत में रिलीज के 6 महीने बाद जापान में तहलका मचा रही है. एक हफ्ते पहले ही सलमान खान और कैटरीना कैफ की मूवी जापान में रिलीज हुई है और अब तक छप्परफाड़ कमाई कर ली है.

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ ने एक हफ्ते में 15 मिलियन JPY की कमाई कर ली है. अगर इसे इंडियन करेंसी में कनवर्ट किया जाए तो करीब 80 लाख रुपये होते हैं. वैसे देखा जाए तो जापान में ‘टाइगर 3’ की कमाई ‘पठान’ की तुलना में कम है. इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने जापान में एक हफ्ते में 25 मिलियन JPY का कलेक्शन किया था.

स्पाई यूनिवर्स की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘टाइगर 3’
सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ यश राज की स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो सेकेंड हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई है. साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा 1050 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, लगभग 450 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ है. इससे पहले फ्रेंचाइजी की ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी हैं.

अगले साल ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की ‘सिकंदर’
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ‘सिकंदर’ फिल्म में नजर आएंगे, जिसे साउथ के मशहूर फिल्ममेकर एआर मुरुगदास बना रहे हैं. इस साल ईद के मौके पर सलमान खान ने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था. यह मूवी अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों मे दस्तक देगी. वहीं, कैटरीना कैफ पिछली बार थ्रिलर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. अब फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Box Office Collection, Entertainment news., Katrina kaif, Salman khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article