15.1 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

छत्तीसगढ़ के सुकमा में आठ लाख के इनामी दंपति सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Must read

सुकमा न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही हैं । एक ओर जवान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात तैनात हैं तो वही नक्सल मोर्चे पर भी उसी रफ्तार से कार्य चल रहा हैं । नक्सल संगठन में नक्सली नेताओं से तंग आकर व शासन की पुनर्वास नीति का लाभ लेने के लिए इनामी नक्सली दंपति समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। उन सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई। बुधवार को जिला पुलिस कार्यालय में 8 लाख के इनामी नक्सली दंपति सहित 4 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। जिसमें कोंटा एलजीएस कमांडर पोड़ियम गंगा उर्फ रघु जिस पर 5 लाख ईनामी और उसकी पत्नि मुचाकि लखे जिस पर 3 लाख का इनामी घोषित था। वही इसके अलावा सोड़ी रमेश 1 लाख का इनामी, हेमला भीमा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने सरेंडर नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि दी। इस दौरान एसपी शलभ सिन्हा, एएसपी सिद्धार्थ तिवारी, द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ 74 बटालियन संदीप कुमार, डिप्टी कमांडेंट डीआईजी आफिस लोकेश मेहतो, प्रतीक चतुर्वेदी मौजूद थे। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि कोंटा इलाके में रघु काफी सालों से सक्रिय था। और वो हमारे लिए काफी महत्पूर्ण भी था। नक्सल संगठन में रघु को उच्च पद व परिवार आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं मिली। इसके अलावा लगातार जवानों के द्वारा आपरेशन के कारण भी दबाव बढ़ रहा है। और शासन की पुनर्वास नीति से भी नक्सली प्रभावित हो रहे है। इस तरह से रघु व उसकी पत्नि समेत 4 नक्सलियों ने विभिन्न माध्यमों से हमसे संर्पक किया उसके बाद इन लोगो ने सरेंडर किया। फिलहाल प्रोत्साहन राशि दी जा रही है और शासन की नीतियों का लाभ दिया जाऐंगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article