7.8 C
Munich
Monday, April 29, 2024

जब दुर्गम क्षेत्र के आधे रास्ते में हांफी HRTC बस, सवारियों के छूटे पसीने

Must read

सुंदरनगर

मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बड़ी-बड़ी बाते करने वाली प्रदेश सरकार के दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आए दिन प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों पर खटारा बसों को दौड़ाकर  लोगों की बेशकीमती जानों की सुरक्षा रामभरोसे छोड़कर परिवहन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। कुछ ऐसा ही वाकया मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के अति दुर्गम क्षेत्र बटवाड़ा के बाशिंदों के साथ उस समय पेश आया जब सुंदरनगर-बटवाड़ा रूट पर चलने वाली सवारियों से भरी हुई एच.आर.टी.सी. की एकमात्र बस सनिहन के पास एकाएक बंद हो गई और चालक की लाख कोशिशों के बाद स्टार्ट नहीं हो पाई। हालांकि इस दौरान बस की सवारियों ने नीचे उतरकर बस को धक्का लगाकर स्टार्ट करवाने का प्रयास किया लेकिन बस टस से मस तक नहीं हुई। थक-हारकर 40 से 50 सवारियों, जिनमें मरीज, बच्चे व बूढ़ों सहित अन्य लोगों को भारी आंधी तूफान व अंधेरे के बीच 5 किलोमीटर पैदल चलकर बटवाड़ा पहुंचना पड़ा।

गौरतलब रहे कि कुछ महीनों पूर्व ही इस अति दुर्गम क्षेत्र को सड़क सुविधा से जोड़ते हुए बस सेवा की सौगात प्रदान की गई थी। बेहद ही खतरनाक तीखी खाई व ऊंचाई वाले सम्पर्क मार्ग पर संकरी सड़क हादसों को निमंत्रण दे रही यही वही पर पथ परिवहन निगम द्वारा ऐसे खतरनाक दुर्गम संपर्क मार्ग पर खटारा व खराब बसों को दौड़ाकर क्षेत्रवासियों की बेशकीमती जानों को खतरे में डाला जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह बस जाते समय चढ़ाई में एक मोड़ पर खराब हो गई, जिसे चालक द्वारा एकदम से ब्रेक लगाकर रोक दिया गया। अगर यह बस  वापस आते समय खराब हो जाती तो तीखी ढलान में कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को बस सुविधा प्रदान करने वाली एच.आर.टी.सी. की इस एकमात्र बस में सुबह व शाम के समय भारी भीड़ रहती है, बावजूद इसके परिवहन विभाग  बिना जांच किए ऐसे दुर्गम क्षेत्र में खराब बसों को भेजकर लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है। पहले भी कई मर्तबा इस रूट पर परिवहन निगम की बसे आधे रास्ते मे ही दम तोड़ चुकी है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा था।क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुंदरनगर से इस मार्ग पर नई बसों को पूर्ण  जांच के बाद भेजकर बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने का निवेदन किया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एच.आर.टी.सी. सुंदरनगर विनोद ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा बसों को नियमित जांच व मुरम्मत कार्य करवाने के उपरांत ही रूट पर भेजा जाता है। फिर भी यदि कोई तकनीकी खराबी आ जाए तो यह स्वाभिक है। संपर्क मार्ग पर बस खराब होने को लेकर जांच की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article