18.6 C
Munich
Wednesday, May 1, 2024

लोकसभा चुनाव: मतदाताओं में है उत्साह- सीएम त्रिवेंद्र रावत

Must read

देहरादून

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को मतदान शुरू हो गया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने-अपने मत का इस्तेमाल किया। सीएम रावत ने वोट डालने के बाद कहा कि लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य  ने गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरूंग कन्या इंटर कॉलेज में मतदान किया।  मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सभी से मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान से सभी देशवासियों को मत का अधिकार दिया है। हर देशवासी को अच्छी और सकारात्मक सोच के साथ एक अच्छी सरकार बनाने के लिए वोट करना चाहिए।

मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा, लेकिन शाम बजे भी यदि कोई मतदाता लाइन में खड़ा हो जाता है तो उसकी बारी आने तक मतदान जारी रहेगा। उत्तराखंड में इस बार प्रथम चरण में ही मतदान होने जा रहा है। इसके लिए आज 78.56 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी के साथ सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे 52 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। इसमें पूर्व सीएम हरीश रावत, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रमुख चेहरे शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article