3.9 C
Munich
Saturday, April 27, 2024

वैशाली से LJP प्रत्याशी वीणा देवी के नामांकन पत्र में आई आपत्ति, आज होगी सुनवाई

Must read

वैशाली

बिहार की वैशाली लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार वीणा देवी के नामांकन पत्र पर आई आपत्ति की सुनवाई अब गुरूवार सुबह 9 बजे होगी। निर्वाचन पदाधिकारी (आरओ) ने उनके नामांकन पत्र की स्क्रूटनी तत्काल स्थगित कर दी है। नामांकन के समय उन्होंने शपथपत्र में एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी की जानकारी नहीं दी थी। इस पर महागठबंधन के उम्मीदवार डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह के इलेक्शन एजेंट ने बुधवार को आपत्ति दर्ज कराई और नामांकन रद्द कर वीणा की गिरफ्तारी की मांग की।

वहीं इस मामले में सुनवाई के लिए गुरुवार का समय मिलने पर राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। विधायक मुन्ना यादव के नेतृत्व में राजद समेत महागठबंधन समर्थक कलेक्ट्रेट गेट के सामने हंगामा करते हुए प्रदर्शन करने लगे। वहीं चुनाव प्रचार से लौटने के बाद खुद डॉ. रघुवंश विधायक रामविचार व अन्य के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए। इस मामले में राजद नेताओं का धरना गुरुवार सुबह भी जारी है। वैशाली सीट पर नामांकन के बाद बुधवार काे स्क्रूटिनी शुरू होते ही राजद के इलेक्शन एजेंट ने आपत्ति दर्ज करा वीणा का पर्चा रद्द करने की मांग की। उनका कहना था कि एससी-एसटी एक्ट के तहत 2005 में वीणा समेत 12 पर लालगंज थाने में मामला दर्ज कराया था। इसमें वारंट भी निकल चुका है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article