फरीदकोट (पंजाब) समाचार : पंजाब के फरीदकोट के थाना बाजाखाना के गांव बुर्ज हरीका में पिता-पुत्र के बीच चल रहे वाद-विवाद में अचानक गोली चलने से नौजवान बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता बलविंदर कौर ने बताया कि उनका छोटा बेटा बलवीर सिंह नशे का आदी था। वह रोजाना नशा के लिए पैसों की मांग करता था। पैसे नहीं मिलने पर उनके साथ मारपीट भी करता था। बुधवार दोपहर भी पैसे को लेकर मारपीट कर रहा था। इस दौरान उसके पति चरनजीत सिंह ने बीच बचाव करना चाहा तो बेटा कमरे से पति की लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक उठा लाया। उसने उसमें दो कारतूस भर दिए। पति ने बेटे से बंदूक छीनने का प्रयास किया और अचानक दो फायर हो गए और गोली बेटे के पेट व बाजू पर लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना बाजाखाना के प्रभारी इंस्पेक्टर परविंदर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने मृतक के पिता चरनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
पंजाब: पिता-पुत्र के बीच चल रहे वाद-विवाद में अचानक गोली चलने से बेटे की मौके पर मौत
Date:
Share post: