6.1 C
Munich
Saturday, April 27, 2024

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 58 अंक उछला

Must read

मुंबई

विदेशी पूंजी निवेश के बीच अप्रैल डेरिवेटिव्स अनुबंध की समाप्ति से पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। मुंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 58.33 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 39,113.01 अंक पर पहुंच गया। वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 28.70 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,754.85 अंक पर पहुंच गया। कारोबारियों के मुताबिक, अप्रैल वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) कारोबार की समाप्ति से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

शेयर बाजारों के पास मौजूद शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 974.88 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 657.06 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। हालांकि, रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 70.04 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। वहीं, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत बढ़कर 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, तोक्यो और सियोल में शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। वहीं, वॉल स्ट्रीट में डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article