पटना न्यूज़ : बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण अचानक से तेज हो गया है। राज्य में हर दिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। राज्य में हर दिन वायरस संक्रमण के नए मामले साने आ रहे हैं। बिहार में अब कोरोना का फैलाव नए इलाकों में भी हो रहा है तथा मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। सोमवार की सुबह राज्य के 11 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 707 तक पहुंच गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में खगड़िया के पांच, बेगूसराय के चार और बांका के दो मरीज शामिल हैं। रविवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से कोरोना वायरस (कोविड-19) के 85 नए मामले सामने आए थे। बिहार में अब तक छह संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना वायरस से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी। इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, रोहतास और पटना के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रसार राज्य के 38 जिलों में से 37 जिलों तक हो चुका है। राज्य में अभी तक संक्रमित 354 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए हैं। प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 37 हैं। 115 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 60 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में 60 संक्रमितों में से 23, नालंदा में 50 संक्रमितों में से 35 और बक्सर के 56 में से 55 कोरोना को मात दे चुके हैं।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
बिहार में कोरोना के 11 और नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 700 के पार
Date:
Share post: