19.2 C
Munich
Wednesday, May 15, 2024

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने दाखिल किया नामांकन

Must read

मुंबई न्यूज़ : महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 21 मई को होने वाले राज्य विधान परिषद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि 21 मई को होने जा रहे महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए शिवसेना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य नीलम गोरे तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शशिकांत शिंदे एवं अमोल मिटकरी को उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। विधानसभा में सबसे कम सीटें होने के कारण कांग्रेस के हिस्से में एक ही सीट आ रही थी।

भारतीय जनता पार्टी अपने चार उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। शेष पांच सीटों के लिए महाविकास आघाड़ी के छह उम्मीदवार सामने आये हैं। कांग्रेस अपने दो प्रत्‍याशी उतारने का मन बना चुकी थी। उसकी ओर से राजेश राठौड़ एवं राजकिशोर उर्फ पापा मोदी को उम्मीदवारी देने की बात चल रही थी। कुल दस उम्मीदवार खड़े होने पर किसी एक का हारना निश्चित था। क्योंकि सभी उम्मीदवारों को जीत के लिए कम से कम 29 वोटों की आवश्यकता है। इसका नुकसान शिवसेना को भी हो सकता था जिसे देखते हुए, शिवसेना अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा कर दी कि यदि चुनाव की नौबत आई तो वह स्वयं अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article