15.6 C
Munich
Friday, April 26, 2024

जम्मू-कश्मीर में चुनाव की संभावित तारीखों पर चर्चा के लिए 30 अप्रैल को होगी बैठक

Must read

नई दिल्ली/श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की संभावित तारीखों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में 30 अप्रैल को चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक होगी। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम, गृह सचिव शालेन काबरा और डीजीपी दिलबाग सिंह सहित राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त तथा चुनाव आयोग के अन्य अधिकारियों से राज्य में चुनाव की तैयारियों के बारे में बातचीत के लिए दिल्ली में उनके मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गृह मंत्रालय के जरिए चुनाव आयोग के साथ बैठक की मांग की थी। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया,‘ अब हमने उनसे लिखित में चीजें देने की मांग की है, ताकि पूर्ण चुनाव आयोग इस पर 30 अप्रैल को विचार कर सके।’उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल राज्य विधानसभा का चुनाव पर्यटन मौसम और अमरनाथ यात्रा को देखते हुए निकट भविष्य में कराने के पक्ष में नहीं हैं। अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्त जम्मू-कश्मीर में चुनाव की संभावित तारीखों पर चर्चा करने के लिए 30 अप्रैल को बैठक करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों की इस बात को खारिज कर दिया कि विधानसभा चुनाव कराने से पहले राज्य में स्थिति का आकलन किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का मानना है कि जब (राज्य में) लोकसभा चुनाव कराया जा सकता है तो राज्य में विधानसभा चुनाव आयोजित कराने में कोई समस्या नहीं है। शुक्रवार की बैठक से पहले गुरुवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित डिप्टी चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी। जम्मू-कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन लागू है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article