6.1 C
Munich
Saturday, April 27, 2024

इंग्लैंड की ओर से अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करेंगे जोफ्रा आर्चर

Must read

नई दिल्ली

स्टार ऑल राउंडर जोफ्रा आर्चर की जिन्दगी का सबसे बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है। आर्चर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं। तीन मई को आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैच में वे इंग्लिश टीम का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है। आर्चर के अलावा ही डेविड मलान और बेन फॉक्स भी अपना डेब्यू करेंगे। वेस्टइंडीज में पैदा हुए जोफ्रा आर्चर के लिए यह सफर बेहद कठिन रहा है। आर्चर ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए दिन रात मेहनत की है। सालों तक उन्होंने खुद के घरेलू क्रिकेट में खपाया। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।

अपने प्रदर्शन में निरंतरता के कारण ही वे इंग्लिश टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ( ECB ) ने भी इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर के लिए अपने नियमों में बदलाव किया। यही कारण है कि जोफ्रा आर्चर विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड के लिए खेलने के योग्य बन गए हैं। आर्चर एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और निश्चित तौर पर उनकी उपस्थिति से इंग्लिश टीम को और अधिक मजबूती मिलेगी। इंग्लैंड इस बात को भली भांति जानता है कि आर्चर जैसा ऑल राउंडर उसके लिए वर्ल्ड कप में कितना फायदेमंद हो सकता है। आर्चर अगर आयरलैंड और पाकिस्तान के लिए खिलाफ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप खेलना का मौका भी मिल सकता है। इंग्लैंड को आयरलैंड के साथ तीन मई को एक वनडे मैच खेलना है। इसके बाद इंग्लिश टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article