14.2 C
Munich
Friday, April 26, 2024

हाईप्रोफाइल मिक्की मेहता हत्याकांड मामला: केस की गुम डायरी मिल गई

Must read

सुकमा

छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल मिक्की मेहता हत्याकांड मामले में निलंबित हुए आईपीएस मुकेश गुप्ता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मिक्की मेहता केस की गुम डायरी मिल गई है। दुर्ग पुलिस ने इस फाइल को जांच अधिकारी के हवाले कर दिया है। मालूम हो कि डीजी नक्सल ऑपरेशन गिरधारी नायक इस मामले की जांच कर रहे हैं। केस डायरी मिलने के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे है कि इस मामले की एक नए सिरे से जांच शुरू हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक इस डायरी में मिक्की मेहता की मौत से जुड़े कई अहम जानकारी है। इस डायरी के पिछले काफी समय से गायब रहने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी। सीएम भूपेश बघेल ने कुछ समय पहले की इस मामले की जांच के आदेश दिए थे।

भाजपा सरकार में गृहमंत्री रहे कोरबा के रामपुर से विधायक ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान ननकीराम कंवर ने एडीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। पूर्व गृह मंत्री कंवर ने मिक्की मेहता प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। ननकी राम कंवर ने सीएम भूपेश बघेल को एक ज्ञापन भी सौंपा था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article