Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia Newsमुंबई के कुछ इलाकों में गैस लीक होने से हड़कंप, बीएमसी ने...

मुंबई के कुछ इलाकों में गैस लीक होने से हड़कंप, बीएमसी ने कहा-डरने की जरूरत नहीं

मुंबई समाचार : मुंबई में शनिवार देर रात घाटकोपर, पवई, विखोली, केमिली इलाकों में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से इन इलाकों में रहने वाले कई लोगों ने संदिग्ध गैस रिसाव की शिकायत की। वहीं बीएमसी का कहना है कि मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) इस मामले की जांच कर रहा है और कहां से यह गैस रिसाव हुआ इसका पता लगाने की कोशिश कर रहा है। बीएमसी के आपदा प्रबंधन सेल की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि घटना रात 9:53 बजे की थी। गोवंडी (पूर्व) में अमेरिकी विटामिन कंपनी में गैस रिसाव की सूचना मिली थी। मुंबई फायर ब्रिगेड के प्रभात राहंगडाले ने कहा कि गैस के स्रोत अपुष्ट है और हमारी जांच जारी है।
बीएमसी ने एक ट्वीट में कहा कि हमें चेंबूर, घाटकोपर, कंजुरमर्ग, विखोली और पवई के निवासियों से संदिग्ध गैस रिसाव की कुछ शिकायतें मिली हैं। फायर ब्रिगेड जांच कर रही है और हम जल्द ही तथ्यों को अपडेट करेंगे। बीएमसी ने अपील कि है कृपया घबराए नहीं। दमकल विभाग एहतियात के तौर पर स्थिति पर नजर रख रहा है। फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि आपको कुछ भी गंध लगे तो भीगे तौलिये या कपड़े से नाक को ढंक लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments