भारत में कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 1,32,000 के करीब, अब तक 3,867 लोगों की हुई मौत

Date:

Share post:

नई दिल्ली न्यूज़ : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर भारत में लगातार फैल रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस खतरनाक वायरस से देश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 32 हजार के करीब हो चुका है वहीं इस महामारी से 3800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 868 तक पहुंच गई है वहीं अब तक इस वायरस से 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6767 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1 लाख 32 हजार के करीब हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 147 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3867 हो चुका है। रविवार को जारी किया गया यह आंकड़ा अब तक के संक्रमितों की संख्या में सबसे बड़ी उछाल है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े आ रहे है। शनिवार की तुलना में रविवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी सामने आयी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है 1,31,868 मामलों में 73,560 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 54,440 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है।वायरस का असर कई राज्यों में अधिक देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और कुल संक्रमण के मामलों में एक तिहाई से अधिक हिस्सा यहीं का है। भारत अब अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले देशों की सूची में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार के तरफ से देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक के लिए लागू है। देशभर में आवाजाही पर बंदिशों के साथ लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

spot_img
spot_img

Related articles

विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में हलचल, धरती की ओर बढ़ा विशाल धूमकेतु

न्यूज़ लंदन। स्पेस की हलचल पर अंतरिक्ष एजेंसियों की नजर रहती है। इसमें भी कोई बड़ी घटना हो...

क्या विश्वयुद्ध की ओर जा रही दुनिया !, जारी हैं तीन जंग, मारे गए 9 हजार लोग

जीएनएस न्यूज़ लंदन। यूक्रेन और रूस में जंग के बाद अब इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध...

दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, दो हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप, फरीदाबाद में था सेंटर

जीएनएस न्यूज़ नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।...

अपने-अपने नेता को टिकट दिलाने की होड़… पहली लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में बवाल

Jaipur, Rajansthan news । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची आने से पहले ही पार्टी...