बिहार में कोरोना का कहर: 46 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1079

Date:

Share post:

पटना न्यूज़ : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बिहार में तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रवासी मजदूरों के आने से संक्रमितों की संख्या में और तेजी से बढ़ोतरी हुई है। राज्य में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 46 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,033 से बढ़कर 1,079 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 46 नए मामलों में से पटना में पांच, मुंगेर और समस्तीपुर में एक-एक, बांका में 18, शेखपुरा में नौ, औरंगाबाद में दो, कटिहार में तीन और जमुई में सात मामले शामिल हैं। इससे पहले बिहार में एक महिला और नौ नाबालिगों समेत 15 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल 1,033 थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 15 में से मधेपुरा में सात, सहरसा में तीन, सुपौल एवं किशनगंज में दो-दो और भोजपुर में एक नया मामला सामने आया है।

बिहार के सभी 38 जिलों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस फैल चुका है। कुमार ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया था कि बिहार में कोविड-19 संक्रमण के 15 और मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,033 हो गई। हम उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं। पांच जिलों में सामने आए संक्रमण के इन नए 15 मामलों में से कई नाबालिग हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बिहार में अब तक संक्रमित पाए गए 1,079 लोगों में से 438 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, सात लोगों की मौत हो गई है और 634 लोग सक्रिय हैं। संक्रमित लोगों में से ज्यादातर मुंबई और दिल्ली से आए प्रवासी हैं। अब तक पटना में दो और रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण एवं सीतामढ़ी जिलों में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों की सर्वाधिक संख्या मुंगेर में है। मुंगेर में 122, पटना में 100, रोहतास में 77, नालंदा में 66, बक्सर में 59 और बेगुसराय में 47 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सात केंद्रों में अब तक 42,645 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

spot_img
spot_img

Related articles

विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में हलचल, धरती की ओर बढ़ा विशाल धूमकेतु

न्यूज़ लंदन। स्पेस की हलचल पर अंतरिक्ष एजेंसियों की नजर रहती है। इसमें भी कोई बड़ी घटना हो...

क्या विश्वयुद्ध की ओर जा रही दुनिया !, जारी हैं तीन जंग, मारे गए 9 हजार लोग

जीएनएस न्यूज़ लंदन। यूक्रेन और रूस में जंग के बाद अब इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध...

दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, दो हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप, फरीदाबाद में था सेंटर

जीएनएस न्यूज़ नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।...

अपने-अपने नेता को टिकट दिलाने की होड़… पहली लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में बवाल

Jaipur, Rajansthan news । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची आने से पहले ही पार्टी...