14.2 C
Munich
Friday, April 26, 2024

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना मृतकों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

Must read

पटना समाचार : कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच लौट रह प्रवासियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंता बढ़ा दी है। बिहार में प्रवासियों के आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसी बीच नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना वायरस की वजह से मौत होने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बिहार में रविवार को दो और लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत होने के बाद इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 13 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस के 117 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,511 हो गई है जिनमें से 200 मामले अकेले राजधानी पटना में हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त करते हुए कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि जारी करने की घोषणा की। कुल 13 मृतकों में से एक मृतक के परिवार को पहले ही अनुग्रह राशि दी जा चुकी है जबकि 12 अन्य मृतकों के परिजनों को राशि का तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले दिन में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के अधीक्षक डॉ. एनके सिन्हा ने बताया कि सिवान जिले के रहने वाले 60 वर्षीय शख्स की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में मौत हो गई। उन्हें मधुमेह के साथ किडनी और श्वसन संबंधी समस्याएं थीं। वहीं सारण (छपरा) जिले में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोगी को 22 मई को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था और रविवार सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के अधीक्षक बिमल कुमार कारक ने बताया कि सारण जिले के मढ़ौरा के रहने वाले 48 साल के एक शख्स को बुखार तथा खांसी के बाद 22 मई को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम उसकी मृत्यु हो गई। कारक ने बताया कि मृतक के नमूने 22 मई को ही ले लिए गए थे, लेकिन जांच में कोविड-19 के संक्रमण की बात रविवार को उसकी मौत के बाद रिपोर्ट में ही साफ हुई। अब तक राज्य में संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो-दो मामले पटना, वैशाली और खगड़िया से, वहीं एक-एक मामला रोहतास, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, बेगूसराय, सारण और सिवान से है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सामने आए 117 मामलों में सबसे अधिक 38 मामले कटिहार में सामने आए हैं। इसके अलावा बांका और रोहतास (ससाराम) में 11-11, बेगूसराय में नौ और पूर्णिया में सात मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक सामने आए 2,511 कोरोना वायरस मरीजों में 1,796 उचाराधीन हैं जबकि 702 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं 13 मरीजों की मौत हुई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article