22.8 C
Munich
Monday, April 29, 2024

कोरोना वायरस: ऑस्ट्रेलिया में 60 लाख लोगों ने किया ‘कोविडसेफ’ ऐप डाउनलोड

Must read

कैनबरा न्यूज़ : ऑस्ट्रेलिया में 60 लाख लोगों ने एक मोबाइल फोन ऐप डाउनलोड किया है जो स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने में मदद करता है। संघीय स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने रविवार को कहा कि ‘कोविडसेफ’ ऐप महामारी से निपटने में अहम भूमिका निभा रहा है तथा कई देशों ने इसके सकारात्मक प्रभावों को समझने में रुचि दिखाई है। जब किसी में कोरोना वायरस संक्रमण का पता चलता है तो ऐप ऐसे अन्य लोगों का पता लगाता है जो पिछले तीन सप्ताह में उस व्यक्ति के संपर्क में करीब 15 मिनट या इससे अधिक समय तक रहे हैं। सरकार के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की 2.6 करोड़ आबादी में कम से कम 40 प्रतिशत लोग इसका इस्तेमाल करें तो इस ऐप का उपयोग प्रभावी होगा। ऑस्ट्रेलिया में करीब 1.7 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के 7,100 से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article