15.5 C
Munich
Sunday, April 28, 2024

दुनियाभर मे खतरनाक कोरोना महामारी से अब तक 41,355 लोगो की मौत और 8,38,445 संक्रमित

Must read

बीजिंग, नई दिल्ली
विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41,355 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 8,38,445 लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में कल कोरोना वायरस के सौ से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,397 हो गई है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 35 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के 1,397 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,518 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3,305 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 % मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन में है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12,000 का आंकड़ा पार कर गई है और मृतकों का आंकड़ा 12,428 पहुंच गया है। स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8269 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 94,417 हो गई है। ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,898 हो चुकी है जबकि 44,605 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 162 लोगों की मौत हुयी है जबकि 9,786 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। डब्ल्युएचओ की वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी से यूरोप अधिक प्रभावित है। अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3671, यूरोपीय क्षेत्र में 26,694, दक्षिण-पूवीर् एशियाई क्षेत्र में 166, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 2,954, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 2,836 और अफ़्रीकी क्षेत्र में 77 लोगों की मौत हुई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article