14.4 C
Munich
Monday, April 29, 2024

बंगाल में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए

Must read

कोलकाता न्यूज़

बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के फिर 33 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मामलों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने यह जानकारी दी। दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार बंगाल में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 725 हो गई है। इधर, मुख्य सचिव ने बताया कि मंगलवार को राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 522 थी। पिछले 24 घंटे में 33 नए मामले आए। इस बीच 5 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 550 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है और मृतकों का आंकड़ा 22 ही है।

ऑडिट कमेटी ने दो मौत की पुष्टि की थी। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में अबतक 124 लोग कोरोना से स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना टेस्ट की रफ्तार भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1 दिन में अब तक का सर्वाधिक 1397 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अबतक राज्य में कुल 14,620 लोगों का सैंपल टेस्ट किया जा चुका है। मंगलवार को 1180 टेस्ट किए गए थे और कुल टेस्ट की संख्या 13,223 थी। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के 14 लैबों में कोरोना के टेस्ट की सुविधा है। 10 और लैब में टेस्ट की अनुमति मांगी गई है।

सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा राज्य में अभी 13,307 लोग होम क्वॉरंटाइन में जबकि 5,439 लोग सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में हैं। इन पर स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रख रहा है। वहीं, 48,793 लोगों को क्वॉरेंटाइन से मुक्त किया जा चुका है। मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक आए कोरोना के मामले को देखें तो करीब 88 फीसद मामले कोलकाता, हावड़ा व उत्तर 24 परगना जिले से आए हैं। कुल पीड़ितों में 50 फीसद से अधिक मरीज 45 वर्ष की उम्र या उससे अधिक के हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति 10 लाख रोगियों के लिए 87 बेड हैं जबकि राष्ट्रीय औसत 85 हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। 28 नए मामले, सोमवार को 47 नए मामले, रविवार को 40 नए मामले, शनिवार को भी 40 नए मामले, शुक्रवार को 51 नए मामले, गुरुवार को 58 नए मामले, बुधवार को 32 नए मामले, मंगलवार को 29 नए मामले जबकि पिछले सोमवार को 54 नए मामले सामने आए थे। दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, बंगाल में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 725 हो गई है, जो मंगलवार को 697 थी। इनमें से 119 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मौत की संख्या 22 ही बताया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र व राज्य सरकार के आंकड़े में शुरू से ही अंतर चल रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article