13.8 C
Munich
Thursday, May 16, 2024

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राहुल गांधी और रघुराम राजन के बीच हुई चर्चा

Must read

नई दिल्ली

लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विशेषज्ञों के साथ महाचर्चा करने जा रहे हैं। इसी कड़ी में वह भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से चर्चा कर रहे हैं।

इस चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल हैं, इस वायरस के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर काफी चिंता है. ऐसे में इन सब चुनौतियों से किस तरह निपटना है, इसको लेकर क्या राय हो सकती है। रघुराम राजन ने कहा कि इस वक्त गरीबों की मदद करना जरूरी है, जिसके लिए सरकार के करीब 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

राहुल गांधी की इस चर्चा में अर्थव्यवस्था, नौकरियां, कोरोना संकट काल के बाद किस तरह उबरा जाए और सरकार को क्या कदम उठाने को लेकर राय ली। बता दें कि रघुराम राजन 2013 से 2016 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं, कई मौकों पर वह मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते भी नज़र आए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से एक सीरीज़ की शुरुआत की जा रही है, जिसमें राहुल गांधी अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स से बात करेंगे और इस वक्त जो संकट देश के सामने आया हुआ है, उसपर चर्चा करेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article