1.9 C
Munich
Friday, April 26, 2024

UP: पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 लोग घायल, 11 ट्रेनें रद्द

Must read

कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक देर रात दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 20 लोगों के घायल होने के समाचार हैं। हालांकि रेलवे के अनुसार घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है। दुर्घटनाग्रस्त हुई पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12303) हावड़ा से नई दिल्ली आ रही थी।

पूर्वा एक्सप्रेस में सवार 900 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना कर दी है। हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है।

हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही रूमा के पास ट्रेन के 12 डब्बे पटरी से उतर गए। इनमें 10 सवारी डब्बे, एक पैंट्री कार और एक पॉवर कार शामिल हैं। इनमें चार डब्बे ट्रैक के पास पलट भी गए. कपलिंग टूटने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article