1.7 C
Munich
Friday, April 26, 2024

संकटग्रस्त येस बैंक की शेयर बाजार में शानदार वापसी

Must read

बीएसई में येस बैंक के शेयर ने शानदार वापसी करते हुए 58.12 प्रतिशत की छलांग लगायी।शेयरों में तेजी से निवेशकों को 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा

नई दिल्ली

पुनर्गठन योजना को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को संकटग्रस्त येस बैंक के शेयर में 58 प्रतिशत से अधिक की जबरदस्त उछाल देखी गयी। बीएसई में येस बैंक के शेयर ने शानदार वापसी करते हुए 58.12 प्रतिशत की छलांग लगायी।शेयरों में तेजी से निवेशकों को 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ। एनएसई में भी इसका शेयर 58.12 प्रतिशत उछलकर 40.40 रुपये पर रहा। बीएसई में इसके 112.78 लाख शेयरों तथा एनएसई में 9.55 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने येस बैंक के पुनर्गठन की योजना को मंजूरी दे दी है। रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को येस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था। इसके बाद येस बैंक के खाताधारकों के लिये अधिकतम पचास हजार रुपये की निकासी समेत कुछ बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगा दी गयी थी। ये रोक 18 मार्च से समाप्त होने वाले हैं। दरअसल बीएसई पर यस बैंक का शेयर शुक्रवार को 25.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस बंद भाव पर यस बैंक का मार्केट कैप 6,560.02 करोड़ रुपये था। वहीं, सोमवार को शेयर 58 फीसदी बढ़कर 40.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस भाव पर बैंक का मार्केट कैप 3,812.77 करोड़ रुपये बढ़कर 10,372.79 करोड़ रुपये हो गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article