नई दिल्ली. विटैलिटी ब्लास्ट (Vitaity Blast) इंग्लैंड में खेला जा रहा है. 19 जुलाई को इस टूर्नामेंट में कुल 8 मुकाबले खेले गए. इनमें से एक वार्विकशायर और लीसेस्टरशायर के बीच भी खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने शानदार शतक लगाया. उनके शतक के दम पर वार्विकशायर ने बड़ा स्कोर बनाया. चेज करते हुए लीसेस्टरशायर की टीम 122 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह वार्विकशायर ने अली के शतक के दम पर मैच जीता.
वार्विकशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. मोईन अली और एलेक्स डेविस इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने के लिए उतरे थे. अली ने शुरूआत से ही चौके छक्के जमाने शुरू किए. उन्होंने पूरे मैच में कुल 7 चौके और 9 छ्क्के मारे. इस तरह उन्होंने 16 बाउंड्री जड़ी. मोईन ने 59 गेंदों में कुल 103 रन की पारी खेली. इस तरह उन्होंने शानदार शतक जड़ा. उनके साथ आए एलेक्स डेविस ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए. जैकोब बेथल ने 19 रन बनाए. इस तरह वार्विकशायर ने 20 ओवर में 194 रन बनाए.
Moeen Ali smashed 103 (59) for Warwickshire in the Vitality T20 Blast. pic.twitter.com/NkydcExZPq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2024