8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

IND vs NZ: 'भारत टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार…' रवि शास्त्री बोले- कोहली हो या विलियमसन…

Must read


Last Updated:

भारतीय टीम ने अपने सारे मैच दुबई में खेले और सभी जीतकर फाइनल में पहुंची है. सेमीफाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया था. शास्त्री ने चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को प्रबल दावेदार बताया है.

फाइनल से पहले रवि शास्त्री ने क्या कहा?

हाइलाइट्स

  • रवि शास्त्री ने भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया.
  • शास्त्री ने विराट कोहली और विलियमसन की तारीफ की.
  • भारत न्यूजीलैंड के बीच फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.

नई दिल्ली. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को प्रबल दावेदार बताया है लेकिन कहा कि फायदा ज्यादा नहीं होगा क्योंकि न्यूजीलैंड काफी मजबूत टीम है. भारतीय टीम ने अपने सारे मैच दुबई में खेले और सभी जीतकर फाइनल में पहुंची है. सेमीफाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया था.

भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में कहा ,‘ अगर भारत को कोई टीम हरा सकती है तो वह न्यूजीलैंड है. भारत प्रबल दावेदार है लेकिन बहुत ज्यादा फायदा नहीं है. कोहली के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो अगर ऐसे खिलाड़ियों को शुरुआती 10 रन बना लेने दें तो बाद में वे लंबा खेलते हैं. विलियमसन हों या कोहली. न्यूजीलैंड के लिये मैं कहूंगा विलियमसन. कुछ हद तक रविंद्र भी जो शानदार युवा खिलाड़ी है.’’

IND vs NZ: ‘कुलदीप यादव को बाहर करो…’ फाइनल से पहले आकाश चोपड़ा की ये कैसी सलाह?

शास्त्री ने कहा ,‘‘ जिस तरह से रचिन क्रीज में वह मूव करता है, मुझे बहुत पसंद है. वह अटैकिंग बल्लेबाजी करता है और उसके पास कई स्ट्रोक्स हैं. बड़े टूर्नामेंटों में शतक ऐसे ही नहीं बन जाते. वह बेहद प्रतिभाशाली है. वह बहुत स्थिर है और शांत रहता है. वह अपने काम को लेकर बहुत संजीदा है. वह संत की तरह है मानो ध्यान में लगा हो. लोग बड़े शॉट्स में यकीन करते हैं लेकिन वह एक फ्लो के साथ पारी को आगे बढाता है. जो रूट, विलियमसन, कोहली इन सभी का फुटवर्क कमाल का है.’’

उन्होंने सेंटनेर की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ वह काफी चतुर है और कप्तानी उसे रास आ रही है . इससे बतौर बल्लेबाज , गेंदबाज और एक क्रिकेटर के तौर पर उसे फायदा हो रहा है .’’शास्त्री ने यह भी कहा कि प्लेयर आफ द मैच कोई हरफनमौला होगा . भारत की ओर से अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा और न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स हो सकता है.’’

homecricket

‘भारत टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार…’ शास्त्री बोले- कोहली हो या विलियसमन…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article