8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

महाराष्ट्रः महायुति में प्रभारी मंत्री पर रार, शिवसेना विधायक ने NCP सांसद तटकरे को औरंगजेब करार दिया

Must read


रायगढ़ के शिवसेना विधायक महेंद्र थोरवे ने बुधवार को अलीबाग में एक कार्यक्रम में कहा कि तीसरे अंपायर (सीएम फडणवीस) ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के फैसले पर रोक लगा दी क्योंकि यह गलत था। इसी दौरान थोरवे ने सांसद सुनील तटकरे को औरंगजेब तक करार दे दिया।

महाराष्ट्र में महायुति में प्रभारी मंत्री पर रार, शिवसेना विधायक ने NCP सांसद तटकरे को औरंगजेब कहा
महाराष्ट्र में महायुति में प्रभारी मंत्री पर रार, शिवसेना विधायक ने NCP सांसद तटकरे को औरंगजेब कहा
user

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में रार बढ़ती जा रही है। रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद पर विवाद के बीच एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक महेंद्र थोरवे ने अजीत पवार की एनसीपी के सांसद सुनील तटकरे को मुगल बादशाह औरंगजेब करार दे दिया है। थोरवे के बयान से रायगढ़ के प्रभारी मंत्री के पद को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन में दोनों दलों के बीच बढ़ती दरार सामने आ गई है।

रायगढ़ के शिवसेना विधायक महेंद्र थोरवे ने बुधवार को अलीबाग में एक कार्यक्रम में कहा कि तीसरे अंपायर (मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर इशारा) ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के फैसले पर रोक लगा दी क्योंकि यह गलत था। इसी दौरान थोरवे ने सांसद सुनील तटकरे को औरंगजेब तक करार दे दिया।

दरअसल एनसीपीऔर शिवसेना दोनों रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के लिए दौड़ में हैं। फडणवीस ने महिला और बाल विकास मंत्री और एनसीपी नेता अदिति तटकरे को जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया था। हालांकि, रायगढ़ के महाड का प्रतिनिधित्व करने वाले रोजगार गारंटी मंत्री भरत गोगावाले भी जिले के प्रभारी मंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं। शिवसेना की नाराजगी के बाद फडणवीस ने फैसले पर रोक लगा दी।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article