8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

Champions Trophy: 25 साल पहले फाइनल में हराया था, अब फिर जीतेंगे… कीवी बैटर ने कुरेदा भारत का दर्द

Must read


Last Updated:

IND vs NZ Champions Trophy Final: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप दौर में न्यूजीलैंड को हराया था, लेकिन न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग 25 साल पहले की जीत को याद कर आत्मविश्वास से भरे हैं.

न्यूजीलैंड साल 2000 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हरा चुका है.

हाइलाइट्स

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को होना है.
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला.
  • विल यंग ने भारत को 25 साल पहले मिली हार की याद दिलाई.

नई दिल्ली. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप दौर में न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया था. यह बात टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही है, लेकिन न्यूजीलैंड के पास भी ऊंचे मनोबल के साथ उतरने के अपने कारण हैं. विल यंग तो इसके लिए 25 साल पहले की यादों पर चले जाते हैं. कहते हैं- जब न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार हराया तो वे 8 साल के थे. बच्चे थे और टीवी पर ऐतिहासिक जीत देखी थी. अब खुद की बारी है और उम्मीद है कि फाइनल में जीत का सिलसिला कायम रहेगा.

न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने ने डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के साथ टूर्नामेंट में अपनी टीम अच्छी शुरूआत दी है. विल यंग ने आईसीसी से कहा, ‘हमने ग्रुप दौर की हार से काफी कुछ सीखा है. खासकर मैंने एक बल्लेबाज के तौर पर काफी कुछ सीखाा. गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को और उनके खेलने के तरीके को देखा. हमने उनके खेलने की शैली देखी और इन हालात में वे किस तरह खेलेंगे, इसे भी समझा.’

32 वर्ष के इस क्रिकेटर ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड ने कई रोमांचक मुकाबले खेले हैं और मैच के दिन जो टीम अच्छा खेल जायेगी, वही जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छे मुकाबले खेले हैं जिसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 विश्व कप सेमीफाइनल शामिल हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैच के दिन अतीत की बातें मायने नहीं रखतींं. हम रविवार को चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि दबाव का सफलता से सामना कर पाएंगे.’

न्यूजीलैंड ने 25 साल पहले नैरोबी में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. यंग ने कहा, ‘25 साल बाद फिर जीतना अच्छा रहेगा. उस समय मैं आठ साल का था और क्रिकेट से प्यार की शुरूआत ही हुई थी. मुझे वह टूर्नामेंट याद है और जिस दिन इस चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण हुआ.  स्कॉट स्टायरिस वहां थे और उन्होंने उस टूर्नामेंट के बारे में कई किस्से सुनाए. उम्मीद है कि हम उस कामयाबी को दोहरा सकेंगे.’  (इनपुट भाषा)

homecricket

25 साल पहले फाइनल में हराया था, फिर जीतेंगे.. कीवी बैटर ने कुरेदा भारत का दर्द



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article