11.1 C
Munich
Tuesday, April 30, 2024

दुनिया में 3 लाख के करीब पहुंची कोरोना मृतकों की संख्या

Must read

वाशिंगटन न्यूज़ : दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक हुई मौतों की कुल संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गई है। किलर वायरस से 43 लाख 42 हजार 565 लोग संक्रमित हो चुके हैं व 2 लाख 96 हजार 690 की जान जा चुकी है। इस बीच 15 लाख 46 हजार 811 लोग ठीक हो चुके हैं। विश्व के सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब इसके स्रोत देश, चीन के कुल मामलों से भी ज्यादा हो गई है।

अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1813 लोगों की मौतें हुई हैं। इससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 84059 पहुंच गई है। यह जानकारी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी। चीन के मामलों से अधिक अमेरिका में मौतें : ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक दुनिया में अब तक 43,90,432 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,95,335 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 14,14,779 है जबकि 84,059 मरीज जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओर चीन में अब तक 82,926 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 4,633 लोगों की मौत हुई है।

लातिन अमेरिकी देश ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 1,80,049 है। मरने वालों के 881 मामले सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या 12,599 हो गई है। इधर, अमेरिका ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ जांच की क्षमता को तेजी से बढ़ा दिया है और देश में होने वाले परीक्षणों की संख्या जल्द ही एक करोड़ के पार जा सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘हम एक करोड़ परीक्षण करने के बेहद करीब है और कुछ दिनों में हम इसे पूरा करने लगेंगे।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात का जिक्र किया कि जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है कि किसी भी अन्य देश की तुलना में अमेरिकियों के परीक्षण का दर अधिक है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article