15.1 C
Munich
Tuesday, April 30, 2024

वर्चुअल दुनिया में सियासत के अखाड़े जैसे दाव-पेंच, लोकसभा चुनाव 2024 में ऑनलाइन गेम बना रहे सरकार

Must read

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए सियासी दल धरातल पर पूरा जोर लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी चुनाव प्रचार जारी है। भारत में 19 अप्रैल से मतदान का प्रथम चरण शुरू होना है। इसके नतीजे चार जून को आएंगे, लेकिन सियासत में रुचि रखने वाले लोग ऑनलाइन गेम खेलकर अपनी सरकार बना रहे हैं।

वे अपनी पार्टी बनाते हैं, प्रत्याशी उतारते हैं और वोट भी मांगते हैं। एजेंडा तय करते हुए ऑनलाइन जनसभाएं तक कर रहे हैं। यही नहीं, वोटिंग के बाद सरकार भी चुनी जा रही है। एंड्रॉयड मार्केट में इस वक्त इलेक्शन ऑफ इंडिया-2024, इलेक्शन ऑफ इंडिया, राजनीति इलेक्शन-2024 समेत कई गेम चर्चाओं में हैं।

इनको लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में अपलोड इन गेमों को 10 से 15 हजार लोग डाउनलोड कर चुके हैं। पसंदीदा नेता का फोटो फ्रेम लगाने की होड़ एंड्रॉयड मॉर्केट में भाजपा-कांग्रेस नेताओं के फोटो फ्रेम वाले ऐप भी लोकप्रिय हो रहे हैं।

मोदी फोटो फ्रेम ऐप एक लाख से ज्यादा और कांग्रेस फोटो फ्रेम ऐप को 15 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इनको पांच में से 4.2 और 3.9 रेटिंग मिली है। कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कोई कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ फोटो फ्रेम लगा रहा है।

प्रत्याशियों से लेकर चुनाव आयोग तक हाईटेक

इस बार लोस चुनाव सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। हर प्रत्याशी फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के माध्यम से प्रचार में जुटा है। पार्टियों ने साइबर टीमें भी लगाई हैं। चुनाव आयोग भी पूरी तरह ऑनलाइन हो चुका है। प्रत्याशियों के साथ आमजन की सुविधा के लिए करीब 20 ऐप-पोर्टल तैयार कराए गए हैं।

जिनमें सी-विजिल ऐप, चुनावी अनुमति को सुविधा पोर्टल, प्रत्याशियों के विवरण को केवाईसी, दिव्यांगजनों की सुविधा को सक्षम ऐप, मतगणना की डिटेल को रिजल्ट ट्रेंड टीवी, विधानसभा वार मतदान विवरण को वोटर टर्न आउट ऐप प्रमुख हैं।

 

[ad_2]

Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article