10 C
Munich
Wednesday, May 8, 2024

बहबलकलां फायरिंग मामले में सिट द्वारा अकालियों को क्लीन चिट नहीं : अमरेन्द्र

Must read

फिरोजपुर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि बहबलकलां फायरिंग केस में सिट (विशेष जांच टीम) ने अकाली नेतृत्व को क्लीन चिट नहीं दी है, क्योंकि अभी अदालत में केवल एक ही चालान पेश किया गया है जिससे यह अर्थ निकाल लेना गलती होगी कि अकालियों को बेगुनाह करार दे दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने रोपड़ तथा फिरोजपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मीडिया के एक हिस्से ने केवल चुनिंदा सूचना को जारी किया है जबकि सिट ने बहबलकलां, कोटकपूरा फायरिंग मामले में अपना अंतिम निष्कर्ष तो दिया नहीं। मुख्यमंत्री रोपड़ में कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी के नामांकन पत्र भरवाने के लिए गए थे। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सिट ने पहले ही बयान देकर स्पष्ट कर दिया कि जांच का कार्य अभी चल रहा है तथा अभी सिट द्वारा अदालत में और भी चालान पेश किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही चालान से अंतिम निष्कर्ष तो निकाला नहीं जा सकता।

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वह बादलों या किसी अन्य के खिलाफ राजनीतिक द्वेष की भावना में संलिप्त होना नहीं चाहेंगे और न ही इसमें उनका भरोसा है परन्तु सिट की जांच रिपोर्ट अदालत में रखी जाएगी जो अपना फैसला सुनाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी करने से गुरेज करना चाहिए। पंजाब के चुनावी दृश्य को लेकर खट्टर अगर खामोश ही रहें तो बेहतर होगा। मुख्यमंत्री ने बठिंडा में कांग्रेस उम्मीदवार राजा वङ्क्षडग़ पर मतदाताओं को लुभाने के लगे आरोपों पर बोलते हुए कहा कि एस.डी.एम. ने पहले ही इन आरोपों की जांच कर ली है तथा राजा वड़िंग़ को निर्दोष पाया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article